दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली: बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर प्रशासन सख्त, तेजी से की जा रही है टेस्टिंग - महरौली में कोरोना टेस्टिंग

साउथ दिल्ली डीएम द्वारा महरौली कुतुब मीनार के पास कोविड टेस्टिंग मोबाइल बस लगवाई गई. जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की फ्री में जांच की जा रही है. प्रशासन का मकसद है कि इस दूसरी लहर में भी लोग सुरक्षित रह सकें.

Random corona testing due to increase corona case in delhi
Random corona testing due to increase corona case in delhi

By

Published : Apr 6, 2021, 3:40 PM IST

नई दिल्लीःदेशभर में कोरोना दोबारा से तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी दिल्ली में भी रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन सजग है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड टेस्टिंग हो सके, इसकी व्यवस्था में लगी है.

इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के ऐतिहासिक नगरी महरौली में स्तिथ ठीक कुतुबमीनार के मुख्य एंट्री के सामने बस में भी कोवीड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. काफी संख्या में यहां घूमने आए पर्यटकों की जांच की जा रही है. ताकि इस भयानक बीमारी का प्रकोप दुबारा से न फेल पाए.

पंद्रह से बीस मिनट में दी जा रही है रिपोर्ट

इस बस में कोविड टेस्टिंग की हर सुविधा उपलब्ध है. साथ ही पंद्रह से बीस मिनट में रिपोर्ट भी आ जाती है. जिसका नेगेटिव होता, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है. वहीं जिसका पॉजिटिव आता है, उन्हें घर में एहतियात बरतते हुए क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है. ज्यादा सीरियस होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराने की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details