दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

60 बाइक, 2 कार और 70 FIR...ये है गिरफ्तार चोर कुंडू का काला-चिट्ठा - गुरुग्राम

पुलिस ने कुख्यात चोर कुंडू को गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेडकर चौक सोहना से पकड़ा. कुंडू का असली नाम आजाद है. कुंडू पर तकरीबन 70 एफआईआर दर्ज है.

60 बाइक, 2 कार और 70 FIR...ये है गिरफ्तार चोर कुंडू का काला-चिट्ठा

By

Published : Jun 26, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुरुग्राम पुलिस ने मेवात के कुख्यात चोर कुंडू को गिरफ्तार कर लिया है. कुंडू के कब्जे से 60 मोटरसाइकिल एक कार 2 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं.

चोर कुंडू का काला-चिट्ठा

मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस ने कुख्यात चोर कुंडू को गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेडकर चौक सोहना से पकड़ा. कुंडू का असली नाम आजाद है. कुंडू पर तकरीबन 70 एफआईआर दर्ज हैं. कुंडू मेवात का रहने वाला है जिसने हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में अपनी चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था.

पुलिस के मुताबिक कुंडू ने चेन स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, बाइक-कार और घरों में चोरी जैसी अनेक वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक कुंडू 2013 में जेल से बाहर आया जब से अब तक वो चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. कुंडू चोरी की बाइक तीन से पांच हजार रुपये में बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details