दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छूट मिलने पर भी घंटों इंतजार के बाद नहीं मिली बस, लोग हुए परेशान - अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन-4 में बसों को छूट तो दी है, लेकिन उत्तम नगर बस टर्मिनल पर कुछ और ही नजर आया. यहां सुबह से घंटों बस का इंतजार करते रहें लोग, लेकिन लोगों को बस नहीं मिली. वहीं डीटीसी डिपो के कर्मचारियों को बसों की कोई जानकारी नहीं मिली हैं.

people does not get dtc bus at uttam nagar bus terminal
बस टर्मिनल पर लोगों को नहीं मिली बस

By

Published : May 20, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई चीजों पर छूट दी है. इसमें बस सेवा भी शामिल है. वहीं इस बीच राजधानी में कई जगहों पर लोगों को घंटों इंतजार के बाद भी बस नहीं मिली. कुछ ऐसा ही दिल्ली के उत्तम नगर बस टर्मिनल पर नजर आया. यहां पर लोग सुबह से ही बस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कई घंटों तक लोगों को बस नहीं मिल पाई.

उत्तम नगर बस टर्मिनल पर लोगों को नहीं मिली बस

नहीं आई डीटीसी बस

उत्तम नगर बस टर्मिनल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रखी है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में जाने के लिए ये लोग बसों का इंतजार कर रहे थे. लोग डीटीसी बसों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बाद में निराशा ही हाथ लगी. वहीं आखिरकार लोगों ने हार मानकर खुद ही पैदल सफर तय किया. लॉकडाउन के बीच छूट जरूर मिली है, लेकिन उत्तम नगर बस टर्मिनल का हाल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हालात पहले जैसे ही है.

बसों का लंबा इंतजार

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में छूट दी जरूर हो लेकिन डीटीसी बस टर्मिनल पर लोगों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं डीटीसी डिपो के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, बसों की किल्लत एक या दो दिन में दूर जरूर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details