दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत, नहीं ले रहे नए मरीज़

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में संक्रमितों संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. इसी कड़ी में नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में 4-5 घंटे की ऑक्सीजन बची है. जिसके कारण यहां नए कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.

oxygen-shortage-in-kailash-hospital
कैलाश हॉस्पिटल

By

Published : Apr 22, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल चेन में महज़ 4 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. कैलाश हॉस्पिटल नए मरीजों को भर्ती करने से इनकार करना शुरू कर दिया है. गौतमबुद्ध नगर में कैलाश हॉस्पिटल के चार बड़े हॉस्पिटल है. जिनमें 450 कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. कैलाश हॉस्पिटल प्रशासन ने जिला प्रशासन के आगे हाथ फैलाए तो उनकी तरफ से आश्वासन मिला कि जल्दी ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन पर काले बादल मंडरा रहे हैं. बता दें कैलाश हॉस्पिटल गौतमबुद्धनगर के भारतीय जनता पार्टी से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा का है.

कैलाश हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी

ये भी पढ़ें:-गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को स्थगित करने पर उपराज्यपाल ने जताई सहमति

7 घंटे की बची ऑक्सीजन

कैलाश हॉस्पिटल की ग्रुप डायरेक्टर रितु बोहरा ने बताया कि हॉस्पिटल में 450 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने दर्द बयां करते हुए बताया कि पूरी रात से अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन मैनेज करने में लगा हुआ है. डॉक्टर डबल ड्यूटी कर रहे हैं. हॉस्पिटल ऑक्सीजन मैनेज करने में लगा हुआ है. फिलहाल 7 से 8 घंटे की ऑक्सीजन बची है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कैलाश हॉस्पिटल ने अब नए मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है.


चारों अस्पताल में किल्लत

कैलाश हॉस्पिटल के गौतमबुद्ध नगर में 4 हॉस्पिटल है. नोएडा के सेक्टर 27, सेक्टर 71, ग्रेटर नोएडा परी चौक के नजदीक और जेवर से हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत है. नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल जो शहर के बीचो बीच बसा हुआ है. वहां पर महज 4 घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details