नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया था. साथ ही चारों आरोपियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ी थी. अब सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
निर्भया मामले में सांसद मीनाक्षी लेखी की प्रतिक्रिया - पटियाला हाउस
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह आदेश न्याय प्रक्रिया की जीत है. इसके अलावा निगम पार्षद शिखा राय और बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.
सांसद मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह आदेश न्याय प्रक्रिया की जीत है. इसके अलावा निगम पार्षद शिखा राय और बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.