दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जिसने खुद करोड़ों देकर टिकट खरीदी हो वो क्या गरीबों का विकास करेगा' - aap

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए महाबल मिश्रा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर राजनीति में आए थे आज भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ये आरोप कोई और नहीं बल्कि खुद उनका बेटा लगा रहा है. ऐसे में अब पश्चिमी दिल्ली की जनता को तय करना है.

महाबल मिश्रा का बलबीर जाखड़ पर जुबानी हमला

By

Published : May 12, 2019, 1:00 AM IST

Updated : May 12, 2019, 1:48 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ पर टिकट खरीदने के संगीन आरोपों पर पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिस व्यक्ति ने 6 करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदा हो वो गरीब और झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों का क्या विकास करेगा, साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.

महाबल मिश्रा का बलबीर जाखड़ पर जुबानी हमला

महाबल मिश्रा ने दिया संदेश
एक वीडियो संदेश जारी करते हुए महाबल मिश्रा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर राजनीति में आए थे आज भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ये आरोप कोई और नहीं बल्कि खुद उनका बेटा लगा रहा है. ऐसे में अब पश्चिमी दिल्ली की जनता को तय करना है.

'जनता को करना है फैसला'
महाबल मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग को उनकी उम्मीदवारी रद्द कर देनी चाहिए. साथ ही पश्चिमी दिल्ली की जनता को भी अब यह फैसला करना चाहिए कि उन्हें अपने लिए किसी इमानदार व्यक्ति को चुनना है या किसी ऐसे व्यक्ति को जो 6 करोड़ रुपये में टिकट खरीद रहा हो.

जाखड़ के बेटे ने लगाया आरोप
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बलवीर सिंह जाखड़ के बेटे ने शनिवार को एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता ने पश्चिमी दिल्ली की टिकट के बदले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 6 करोड रुपए दिए हैं. हालांकि जाखड़ ने इन सभी बातों को झुठला दिया है, लेकिन ये पूरा मामला दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : May 12, 2019, 1:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details