दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: पूर्व डीजीपी के घर में हुई चोरी, पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा - चोरी और लूटपाट की वारदात

दिल्ली में लगातार चोरी और लूटपाट की वारदाते सामने आ रही है. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच राजौरी गार्डन में पूर्व डीजीपी के घर में घरेलू नौकरानी के जरिए चोरी की वारदात का खुलासा महज 12 घंटे में ही कर लिया.

Delhi Police revealed the incident of theft in house of former DGP in Rajouri Garden in just 12 hours
robbery

By

Published : Oct 21, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने सीनियर सिटीजन v के पूर्व डीजीपी के घर में घरेलू नौकरानी के जरिए चोरी की वारदात का खुलासा महज 12 घंटे में ही कर लिया. साथ ही घर से चुराया हुआ कैश भी बरामद कर लिया गया.

पूर्व डीजीपी के घर चोरी

राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी कृष्ण लाल राय के घर में रहने वाले घरेलू नौकरानी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर से लगभग दो लाख रुपये कैश चुरा कर भाग गई. घटना के बाद रिटायर्ड डीजीपी ने राजौरी गार्डन थाने में महिला मेड प्रीति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में रिटायर्ड डीजीपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि नौकरानी प्रीति ने पहले भी एक बार ₹50000 चुराए थे.

हालांकि पकड़े जाने पर उसने इस बात के लिए माफी मांग ली थी, चोरी की शिकायत के बाद राजौरी गार्डन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एसआई संजीत सिंह सब इंस्पेक्टर माधुरी हेड कॉन्स्टेबल विनोद, कॉन्स्टेबल रामकृष्ण और कॉन्स्टेबल सुनीता की टीम बनाकर मामले की छानबीन के लिए कहा.

सीसीटीवी कैमरा खंगालने से हुआ खुलासा

नौकरानी शिवाजी एनक्लेव इलाके में ही रहती थी, घटना की जानकारी मिलते ही टीम के आधे सदस्यों को नौकरानी के घर के आस-पास लगा दिया गया. जबकि आधे सदस्यों को सीसीटीवी कैमरा खंगालने को कहा गया और उस टीम ने आसपास लगे 15 सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया की नौकरानी घर में चेहरा ढक कर सुबह के वक्त घुसी थी, पुलिस की लगातार प्रयासों के बाद नौकरानी को शिवाजी एन्क्लेव इलाके से ही गिरफ्तार किया गया.

डेढ़ लाख बरामद, 50 हजार किये खर्च

पूछताछ के दौरान प्रीति ने बताया कि अपनी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण वह घरों में काम करने लगी और जब उसने घर की अलमारी में रखे ₹200000 देखें तो उसके मन में लालच आ गया. उसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके पास से डेढ़ लख रुपये कैश बरामद हो गया. जबकि ₹50000 उसने अपने घर की रिपेयरिंग के काम पर खर्च करने की बात कही. दरअसल चोरी की वारदात 15 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन पुलिस में शिकायत 20 अक्टूबर को दी गई और 21 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details