नई दिल्ली:राजधानी में लगातारअवैध शराब की तस्करी के मामले सामने आ रहे है. इसी में राजौरी गार्डन पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से अवैध शराब की 450 क्वार्टर भी बरामद की है.
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार. अवैध शराब बरामद 2 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर राजौरी गार्डन इलाके में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है और इसके तहत ऑर्गेनाइज क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार सड़कों पर अलग-अलग इलाके में पेट्रोलिंग और बैरिकेडिंग कर रही है.
इसी बीच 20 अक्टूबर को 2:45 बजे के आसपास राजौरी गार्डन थाने के एसआई प्रकाश कश्यप कॉन्स्टेबल आनंद इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी राजधानी कॉलेज की रेड लाइट के पास उन्होंने एक संदिग्ध सेंट्रो कार खरीदे की जब कार को रुकने का इशारा किया गया. तो कार के ड्राइवर ने कार की गति तेज कर भागने की कोशिश की. लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने फौरन पीछा कर उस कार को रोक लिया और कार में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक का नाम संतोष कुमार जो आजमगढ़ यूपी का रहने वाला है और दिल्ली के जसोला इलाके में रहता है, जबकि दूसरा आरोपी तारा सिंह एटा यूपी का रहने वाला है और वह भी दिल्ली में रहता है. इनके कब्जे से 450 अवैध शराब के क्वार्टर मिले हैं.
आरोपी से हो रही है पूछताछ
राजौरी गार्डन पुलिस ने फिलहाल इन दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह शराब कहां से ला रहे थे और इसे कहां सप्लाई करना था. साथ ही इस अवैध शराब के कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं.