नई दिल्लीः सामुदायिक सेवा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में बने समुदाय भवनों की खस्ता हालत को लेकर निगम अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली. पार्षदों ने कहा कि समुदाय भवनों की खराब हालत की वजह से लोग समुदाय भवन बुक नहीं करते, जिसकी वजह से निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.
सामुदायिक सेवा समिति की बैठक
पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में सामुदायिक सेवा समिति की बैठक सदस्य अपर्णा गोयल, नीतू त्रिपाठी, वीर सिंह पंवार, मोहनी जिन्दवाल ने अपने वार्ड के समुदाय भवनों की खस्ता हाल को लेकर कहा कि उनके वार्ड में समुदाय भवनों की हालत बेहद खराब है. समिति सदस्य भावना मलिक ने कहा कि समुदाय भवनों की हालत खस्ता के अलावा समुदाय भवन में कॉट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कर्मचारी जिनका वेतन तो 12-13 हजार है, लेकिन उन्हें वेतन 8-9 हजार दिया जा रहा है. आखिर बाकी पैसा कहां जा रहा है, इसकी जांच कराई जाए.