दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शास्त्री पार्क रेड लाइट पर वाहन चालकों को जागरूक कर रहे सिविल डिफेंस वॉलेंटियर - दिल्ली सरकार

शास्त्री पार्क चौराहे पर अभियान के दौरान सिविल डिफेंस के वार्डन और अधिकारी हाथों में कार्डबोर्ड लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Civil Defence Volunteer Aware of Drivers at Shastri Park Red Light
सिविल डिफेंस वॉलेंटियर

By

Published : Oct 21, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में हर साल प्रदूषण दिल्ली वालों को परेशान करता है और गाड़ियों से निकलने वाला धुआं इसमें एक बड़ा प्रमुख कारण बनता है. इसी से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन वाहन ऑफ अभियान की शुरुआत की है. शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर सिविल डिफेंस वालंटियर हाथों में कार्डबोर्ड लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और रेड लाइट होते ही वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों के इंजन बंद करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जा रहा है. वहीं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान भी संबंधित एजेंसियां काट रही हैं.

शास्त्री पार्क रेड लाइट पर वाहन चालकों को जागरूक कर रहे सिविल डिफेंस वॉलेंटियर

प्रदूषण नियंत्रण करने संबंधी जागरूक

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क रेड लाइट पर दिल्ली के दूसरे इलाकों की तर्ज पर दिल्ली सरकार के रेड लाइट ऑन, व्हीकल ऑफ अभियान को चलाया गया. इस दौरान सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर मैन शास्त्री पार्क चौराहे पर हाथों में प्रदूषण नियंत्रण करने संबंधी जागरूक करने वाले कार्ड बोर्ड लेकर खड़े रहे. जैसे ही रेड लाइट होती है वैसे ही यह वॉलेंटियर गाड़ियों के पास पहुंचकर वाहन चालकों से इंजन बंद करने की अपील करते नजर आए, ताकि दिल्ली वालों को बढ़ते वायु प्रदूषण से निजात दिलाई जा सकें.

अभियान 15 नवंबर तक चलेगा

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में एक करोड़ से अधिक वाहन हैं, और इनमें से अधिकतर रोजाना रेड लाइट पर 15-20 मिनट तक रुकते है. लेकिन यह अपने वाहन बंद नहीं करते, जिसकी वजह से अकारण ही ईंधन जलता है. इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने यह अभियान शुरू किया है. दिल्ली के अधिकांश चौराहों पर बुधवार से शुरू किया गया यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस अभियान को लेकर सभी सांसदों, विधायकों और पार्षदों से भी सहायता की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि सब लोग साथ मिलकर कोशिश करेंगे तो यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी.

खराब रेड लाइट और टाइमर नहीं होने से रुकावट

वैसे तो दिल्ली में ज्यादातर चौराहों पर रेड लाइट टाइमर के साथ लगी हुई है,लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से चौराहे बिना लालबत्ती के ही चल रहे हैं, कहीं लाल बत्ती लगी हुई है तो वहां टाइमर नहीं होने की वज़ह से दिक्कत होती है.

व्यस्तम चौराहों में शुमार है शास्त्री पार्क रेड लाइट

शास्त्री पार्क की लाल बत्ती व्यस्तम चौराहों में शुमार है, इस लाल बत्ती पर फ्लाईओवर बनने के कारण थोड़ी राहत लोगों को मिली है, लेकिन इस चौराहे पर लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए खासी सरदर्द बना हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details