दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले अरेस्ट - टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले अरेस्ट

गाजियाबाद में टोल प्लाजा पर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में मसूरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर टोल कर्मी के टोल मांगने पर उससे मारपीट की.

sabotaged and assaulted toll plazas in Ghaziabad
तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले हुये गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2021, 2:50 PM IST


नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में मसूरी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी 14 तारीख की रात को मसूरी के डासना में स्थित इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे थे. इसका एक लाइव वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 1 घायल

ये भी पढ़ें:-अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को फरीदाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

शौक के लिए निकले थे ड्राइव पर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शौक के लिये गाड़ी लेकर ड्राइव पर निकले थे. आरोपियों ने पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर गाड़ी काफी तेजी से दौड़ाई थी. आरोपी की गाड़ी पर फास्टटैग भी नहीं लगा हुआ था. जब गाड़ी को रोककर टोल कर्मी ने टोल मांगा तो आरोपी टोल कर्मी से झगड़ने लगे और कुछ अन्य लड़कों को भी बुला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details