नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के खानपुर के जे जे कॉलोनी में रहने वाले एक गुलशन नाम के व्यक्ति ने शराब के नशे में खुद को आग लगा दी. हालांकि समय रहते ही व्यक्ति को इलाज के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी.
शराब के नशे में एक व्यक्ति ने खुद को लगाई आग मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि आग लगाने वाले आरोपी और पीड़ित के भाई ने ईटीवी भारत को बताया कि उनका छोटा भाई गुलशन शराब के नशे का आदी है. वह शराब पीकर घर में रोज लड़ाई झगड़ा करता है और हर रोज की तरह वह आज भी शराब पीकर घर पर आया और खुद को आग लगा ली. हालांकि समय रहते ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर नेब सराय थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे और गुलशन नाम के व्यक्ति को इलाज के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी.
घर वाले से था परेशान
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरोपी और पीड़ित गुलशन बताता है कि उनके घर वाले उन्हें घर से निकालना चाहते हैं और वह घर से नहीं निकल रहे हैं. जिसकी वजह से उनके घर वालों परेशान कर रहे हैं और अब वे खुद को खत्म करना चाहते हैं.