नई दिल्ली:उत्तम नगर थाना इलाके के एक नाले में पड़े बैग में एक युवक की लाश मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पीसीआर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर छानबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान की गई. पुलिस ने इस मामले में मर्डर का एफआईआर दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा अभी फरार है. इसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आज पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि शिव विहार जेजे कॉलोनी, उत्तम नगर के डंप यार्ड के सामने नजफगढ़ नाले में एक बड़ा बैग फेंका गया है. ई-कॉमर्स में डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले एक बड़े बैग में करीब 20-25 साल के एक युवक का शव मिला. पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की और उत्तम नगर थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू की. आगे की जांच के दौरान शव की पहचान उमेश के रूप में की गई, जो विकास नगर, दिल्ली का रहने वाला निकला.
इसे भी पढ़े:रोहिणी में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, BJP नेता की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार