नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. सेंट्रल दिल्ली में नाबालिग द्वारा हत्या करने का ताजा मामला सामने है. घटना नबी करीम थाना इलाके के मुल्तानी ढांडा की है, जहां बीती रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी नाबालिग है. हालांकि, हत्या की वजह अभी शुरुआती छानबीन में साफ नहीं हो पाई है.
पुलिस युवक के परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. साथ ही हिरासत में लिए गए नाबालिग से भी जानने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं पास में माता की चौकी का आयोजन हो रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान पहले बहस हुई, फिर नाबालिग ने चाकू से हमला करके युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल युवक को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो
लगातार हो रही है हत्या:सेंट्रल दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में दशहरा की रात डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी थी. उससे पहले नबी करीम इलाके में नौकर ने ढाबा मालिक और उनके नाबालिक बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी थी. आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया था.
उससे पहले सेंटर दिल्ली के ही जामा मस्जिद इलाके में मटिया महल चौक के पास 18 साल के एक युवक आरिफ की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बाद में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चार अक्टूबर की देर रात प्रसाद नगर इलाके में एक युवक केशव कक्कड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो