नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग से एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जिसमे ट्रक के नीचे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
युवकों ने मारा बाइक को धक्का
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर जब पंजाबी बाग थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ था. मृतक के पिता हरीराज ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बाइक पर आजादपुर सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी दौरान जब वह जन्माष्टमी पार्क के पास पहुंचे तो कुछ बाइक सवार युवक उनके पास आए और पंचर बनाने की दुकान पूछने लगे. इस पर जब उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया.