दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाइक से गिरा युवक, ट्रक की चपेट में आने से मौत - दिल्ली सड़क हादसा लॉकडाउन

दिल्ली के पंजाबी बाग से एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. दरअसल, मामूली कहासुनी में युवकों ने बाइक को धक्का मार दिया और शख्स सड़क पर जा गिरा. इसके बाद व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गया. मौके पर ट्रक ड्राइवर और बाइस सवार युवक फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

youth falls from bike dies after being hit by truck at paunjabi bagh
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

By

Published : May 27, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग से एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जिसमे ट्रक के नीचे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

युवकों ने मारा बाइक को धक्का

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर जब पंजाबी बाग थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ था. मृतक के पिता हरीराज ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बाइक पर आजादपुर सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी दौरान जब वह जन्माष्टमी पार्क के पास पहुंचे तो कुछ बाइक सवार युवक उनके पास आए और पंचर बनाने की दुकान पूछने लगे. इस पर जब उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया.

पीछे बैठा व्यक्ति आया ट्रक के नीचे

कुछ देर बाद ही उनमें से एक युवक ने हरीराज की बाइक को धक्का मारा तो बाइक की पिछली सीट पर बैठा हरीराज का बेटा नवीन सड़क पर जा गिरा. इसी दौरान राजौरी गार्डन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने नवीन को कुचल दिया. यह देखते ही बाइक सवार सभी युवक मौके से फरार हो गए और इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया.

पुलिस छानबीन में जुटी

इसके बाद पुलिस ने पंजाबी बाग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जिससे ट्रक ड्राइवर और मौके से फरार हुए बाइक सवार युवकों का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details