दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर में युवक ने ससुराल में जहर खाकर की आत्महत्या - बिंदापुर में ससुराल युवक ने जहर खाकर आत्म हत्या की

बिंदापुर थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवक द्वारा जहर खा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक बिंदापुर स्थित ससुराल आया था.

बिंदापुर में युवक ने ससुराल में जहर खाकर की आत्महत्या
बिंदापुर में युवक ने ससुराल में जहर खाकर की आत्महत्या

By

Published : Jul 6, 2022, 8:54 PM IST

नई दिल्लीः बिंदापुर थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी ससुराल में कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार पांच जुलाई की दोपहर एक बजे के आसपास एक युवक के जहर खाने के सूचना बिंदापुर थाने की पुलिस को मिली थी. युवक को जहर खाने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.

बिंदापुर में युवक ने ससुराल में जहर खाकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान शुभम के रूप में हुई है. वाे एक रेसलर था. बिंदापुर अपनी ससुराल आया था. बताया जा रहा है कि कुछ विवाद चल रहा था, जिस वजह से उसे सास से मिलने नहीं दिया गया. युवक ने जहर खा लिया. जिससे बाद में उसकी मौत हो गयी. इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कथित रूप से मृत युवक द्वारा फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो की भी जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details