नई दिल्ली : द्वारका के अमराई गांव में हॉरर किलिंग मामले में पुलिस इस हमले में गंभीर रूप से घायल लड़की के कजिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार किया है.
हॉरर किलिंग का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
द्वारका के हॉरर किलिंग मामले में पुलिस ने आरोपी कजिन को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि भागकर एक ही गोत्र के लड़के से शादी करने की वजह से लड़की के परिजन काफी नाराज थे, जिस वजह से इस हॉरर किलिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.