नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक युवक की हत्या की गई (young man murdered in sarai rohilla delhi) है, जिसका चेहरा संभवत: ईंट या पत्थर से कूंचकर उसे मारा गया है. इस कारण से मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना सिंधोरा कलां पुलिस चौकी नंबर 2 के पास की है, जहां पर हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सिंघोरा कला इलाके में दो नंबर पुलिस चौकी के पास एक युवक के बेहोश पड़ा होने की सूचना सरायरोला थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घटनास्थल के आसपास कुछ ईंट और पत्थर पड़े हुए थे, जिन पर खून के निशान भी लगे हुए थे. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए दीपचंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सराय थाना पुलिस ने मामले में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है, और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है.