दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की ईंट से कूंचकर की गई हत्या, नहीं हो पाई शिनाख्त - सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या

दिल्ली के सराय रोहिल्ला क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने आई (young man murdered in sarai rohilla delhi) है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. युवक का चेहरे को संभवत: ईंट से कूंचकर हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

young man was crushed to death with a brick
young man was crushed to death with a brick

By

Published : Dec 10, 2022, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में एक युवक की हत्या की गई (young man murdered in sarai rohilla delhi) है, जिसका चेहरा संभवत: ईंट या पत्थर से कूंचकर उसे मारा गया है. इस कारण से मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना सिंधोरा कलां पुलिस चौकी नंबर 2 के पास की है, जहां पर हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सिंघोरा कला इलाके में दो नंबर पुलिस चौकी के पास एक युवक के बेहोश पड़ा होने की सूचना सरायरोला थाना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घटनास्थल के आसपास कुछ ईंट और पत्थर पड़े हुए थे, जिन पर खून के निशान भी लगे हुए थे. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए दीपचंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सराय थाना पुलिस ने मामले में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है, और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-मंडावलीः पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की, तसल्ली होने तक शव को पैर से मारती रही

अब सवाल यह है कि अपराधियों के दिलो-दिमाग में क्या पुलिस के नाम का खौफ नहीं रह गया है. यह घटना पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को इस घटना की भनक कैसे नहीं लगी. लोगों के मन में ऐसे ही कई सवाल उठ रहे हैं. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस हर क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर अपराधी बड़े ही बेखौफ अंदाज में ऐसी निर्मम हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details