नई दिल्ली:दोस्त की दुकान से खरीदे गए लेदर बेल्ट की कीमत को लेकर दोस्तों के बीच हुई बहस ने दुश्मनी का रूप ले लिया. इस मामले में जहां एक दोस्त ने दूसरे को सूनसान जगह बुला कर अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी, तो वहीं दूसरे ने इसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाना में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी.
डीसीपी शंकर चौधरी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 6 मार्च को द्वारका नॉर्थ पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता नोबित आहूजा ने बताया कि द्वारका मोड़ इलाके से उसकी रॉयल एनफील्ड बाइक चोरी हो गयी है. इस मामले में एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल जगत सिंह, सोनू, जितेंद और कॉन्स्टेबल अरविंद की टीम का गठन कर जांच में लगाया गया.
दोस्त से अनबन की वजह से कर दी उसकी पिटाई पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर आरोपियों का पता लगाने में जुट गई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से न तो शिकायतकर्ता के मौके पर जाने की पुष्टि हुई और न ही वहां पर किसी बाइक के होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम ने दुबारा शिकायतकर्ता से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 3 मार्च को धीमांशु और उसके अन्य दोस्तों ने मिल कर छावला इलाके में उसकी पिटाई कर दी थी. जिसमें उसको काफी चोटें आई थी.
जिसके बाद घायल अवस्था में वो इलाज के लिए आरटीआर हॉस्पिटल गया. जहां से काफी दर्द होने के कारण वो घर चला गया और पुलिस में शिकायत नहीं कर पाया. उसने धीमांशु को रॉयल एनफील्ड बाइक बेची थी, जो अब तक उसके नाम पर ट्रांसफर नहीं हुई थी. इसी का फायदा उठा कर बदला लेने की नीयत से उसने उनके खिलाफ वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता को छावला थाने में शिकायत दर्ज करवाने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने पिटाई के मामले में मदनगीर के धीमांशु, नजफगढ़ के रौशनपुरा के निशु उर्फ नितिन, राहुल और जसविंदर सिंह उर्फ अमृत को हिरासत में ले लिया.
पुलिस पूछताछ में धीमांशु ने बताया कि 10 दिन पहले उसने नोबित की दुकान से लेदर बेल्ट खरीदा था. जिसकी कीमत को लेकर उन दोनों में बहस हो गयी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने 3 मार्च को नोबित को सुनसान जगह पर बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. उसने बताया कि 40 हजार रुपये में उसने रॉयल एनफील्ड बाइक नोबित से खरीदी थी. जिसका सेल लेटर फर्स्ट ओनर द्वारा सेकेंड ओनर नोबित की मौजूदगी में उसके नाम पर बनाया गया था.
पुलिस ने उससे बाइक सहित डॉक्युमेंट्स और शिकायतकर्ता नोबित आहूजा को आगे की कार्रवाई के लिए द्वारका नॉर्थ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं छावला थाने में दर्ज पिटाई के मामले के आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए छावला पुलिस को सौंप दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप