नई दिल्ली:कोरोना को खत्म करने के लिए योग की एक अहम भूमिका है, जिसको दिल्ली पुलिस भली-भांति पहचान चुकी है. इसीलिए दिल्ली पुलिस रोजाना अपने पुलिसकर्मियों को योगा करवा रही है. ताकि वह लोग स्वस्थ रहते हुए कोरोना को हराने में अपना योगदान देते रहे.
कोरोना से बचाव: द्वारका महिला पुलिस टीम के लिए योगा सेशन आयोजित - द्वारका पुलिस योगा सेशन
कोरोना के बचाव में योग की भूमिका बहुत अहम मानी गई है. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस को भी योगा करवाया जा रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के द्वारका डीसीपी ऑफिस के पास दिखा. यहां पर योगा इंस्ट्रक्टर कॉन्स्टेबल आदेश ने महिला पुलिस की टीम को योगा करवाया.
यह नजारा द्वारका डीसीपी ऑफिस के कंपाउंड एरिया का है. जहां योगा इंस्ट्रक्टर कॉन्स्टेबल आदेश द्वारा डीसीपी ऑफिस में कार्यरत महिला पुलिस की टीम को योगा करवाया जा रहा है. ताकि वह लोग भी फिट और सुरक्षित रह सकें. योगा इंस्ट्रक्टर के अनुसार रोजाना योगा करने से मानव शरीर काफी तंदुरुस्त रहता है और उनके शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छे से काम करता है, जिसके कारण उनकी इम्यूनिटी पावर भी अच्छी बनी रहती है.
विभिन्न थानों में योगा सेशन का आयोजन
इसके अलावा द्वारका जिले में विभिन्न थानों में भी योगा सेशन का आयोजन करवाया जा रहा है. ताकि सभी पुलिस स्टाफ नियमित रूप से योगा कर लाभान्वित हो सकें. बता दें कि द्वारका जिले में योगा तीन शिफ्ट में कराया जाता है, जिसमें की पहली दो शिफ्ट सुबह 6 से 7 और दूसरी शिफ्ट 7 से 8 बजे तक चलाई जाती है. वहीं तीसरी शिफ्ट शाम 5:30 से 6:30 तक चलती है.