दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिया वृक्षारोपण का संदेश - यमुना ट्रॉफी क्रिकेट

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन और ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मैच पुलिस और जजेस इलेवन के बीच खेला गया. कमिश्नर के साथ-साथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी प्रियंका कश्यप भी उपस्थित रहीं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर

By

Published : Dec 20, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कमिश्नर जब भी किसी कार्य्रकम में पहुंचते हैं, कोई न कोई संदेश जरूर छोड़ जाते हैं. ऐसा ही कॉमन वेल्थ खेल गांव के क्रिकेट स्टेडियम में यमुना ट्रॉफी के दौरान हुआ. जब उन्होंने हाई कोर्ट के जज रजनीश भटनागर की उपस्थिति में क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाट्न करते हुए वृक्षारोपण किया. साथ ही वातावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.


इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन और ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला मैच पुलिस और जजेस इलेवन के बीच खेला गया. कमिश्नर के साथ-साथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी प्रियंका कश्यप भी उपस्थित रहीं.

कमिश्नर ने दिया संदेश

अगले साढ़े तीन महीनों में दिल्ली पुलिस, जजेस, गृह मंत्रालय, रेलवे, कस्टम, एमसीडी, आईआरएस आदि विभिन डिपार्टमेंट की टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे. इस मौके पर सीपी दिल्ली, डीसीपी ईस्ट और हाई कोर्ट के जज ने भी बढ़चढ़ कर कार्य्रकम में हिस्सा लिया और अतिथियों के साथ वृक्षारोपण भी किया.

यमुना ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट


सीपी दिल्ली और जस्टिस भटनागर ने क्रिकेट टूर्नामेंट और पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों और बच्चों का प्रोत्साहित भी किया. इस मौके पर जॉइंट सीपी ईस्टर्न रेंज, सगरप्रीत हूडा, डीसीपी ईस्ट, प्रियंका कश्यप, जॉइंट रजिस्ट्रार दिल्ली हाई कोर्ट, अविनाश मल्होत्रा, प्रेसिडेंट, आई एम डब्लू ए, राजीव निशाना सहित कई जज और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details