नई दिल्ली:राजधानी में कई जगह लोग गंदगी और कूड़े से परेशान हैं. लोगों को ना सिर्फ बदबू की वजह से परेशानी होती है, बल्कि सड़क पर बिखरा ये कूड़ा कई बार वाहन चालकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ नांगली सकरावती से रनहौला तक देखने को मिला.
इस एरिया में नाले के किनारे मलबा डाला जा रहा है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. मलबे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
विभाग की लापरवाही !
नाले के किनारे मलबा डालने के बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग इसको उठाने के लिए जैसे तैयार ही नहीं है. वहीं केशोपुर से रनहौला के बीच नजफगढ़ नाले पर सिर्फ मलबा ही नहीं बल्कि पेड़ की टहनियों ने भी वाहन चालकों के नाक में दम कर रखा है. पेड़ों की छंटाई ना होने से वाहन चालकों को रास्ता और आने वाली गाड़ियों को देखने में काफी समस्या आती है. ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है.