दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सबसे ज्यादा प्लांटेशन वाला एयरपोर्ट बना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा - प्लांटेशन करने वाला एयरपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नर्सरी की शुरुआत की गई है. यहां से पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जा रहा.

1 lakh 16 thousand trees and saplings planted in IGIA
आईजीआईए प्लांटेशन

By

Published : Jun 5, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे ज्यादा प्लांटेशन करने वाला एयरपोर्ट बन गया है. अहम बात यह है कि हवाई अड्डा अब लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाने में भी अहम भूमिका अदा कर रहा है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नर्सरी की शुरुआत

डायल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए नर्सरी बनाई गई है. जिसमें एक लाख 16 हजार से ज्यादा पेड़ पौधे हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण हमारे जीवन की रक्षा करता है और इसलिए हमें पेड़-पौधों को बचाना और निरंतर लगाना चाहिए.

थाईलैंड और इंडोनेशिया से मंगाए गए हैं पेड़-पौधे

डायल के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर एक लाख 16 हजार से भी ज्यादा पेड़-पौधे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें देसी और विदेशी पेड़-पौधे शामिल हैं. अहम बात यह है कि थाईलैंड और इंडोनेशिया से भी पेड़ पौधों को लाकर यहां लगाया गया है. एयरपोर्ट के पूरे एरिया में जगह-जगह पेड़ पौधे हैं, जिससे कि हर समय यहां की हवा शुद्ध रहती है.

सबसे बड़ी नर्सरी की हुई शुरुआत

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सबसे बड़ी नर्सरी की शुरुआत की है. यहां पर आने वाले समय में और भी ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. अधिकारियों का मानना है कि नर्सरी न केवल एयरपोर्ट के एरिया को सुंदर बनाएगी बल्कि आसपास के पर्यावरण को भी सुधारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details