नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के साथ प्रदूषण का कहर भी जारी है. यहां की एयर क्वालिटी इंडेक्स इतनी खराब है कि लोगों में सांस और आंखों की जलन जैसी समस्या आम हो चुकी है. इस वजह से कई बार कंस्ट्रक्शन साइट के काम को भी सरकार बंद करवा चुकी है.
द्वारका उपनगरी भी पॉल्युशन का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां कई पॉल्युशन साईट होने की वजह से लगातार धूल-मिट्टी उड़ती रहती है, जिसकी वजह से यहां के लोगों का सांस लेने दूभर हो चुका है. इस कारण कई बार यहां के कई कंस्ट्रक्शन साईट को बंद करना पड़ा है. इससे यहां होने वाले प्रदूषण पर थोड़ी लगाम तो जरूर लगी है. लेकिन इसका सीधा और बुरा असर इन साइटों पर काम करने वाले कामगारों पर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: AAP ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- निगम कर्मचारियों के GPF का पैसा कर रही हजम
द्वारका इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों के आशियाने उजड़ गए हैं. यहां चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम के चलते मजदूरों के लिए झुग्गियां बनीं थीं जो अब उजड़ गये हैं. कंस्ट्रक्शन साइट के बंद होने से मजदूरों के लिए अपने परिवार के लिए रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया. जिस वजह से उन्हें अपना आशियाना छोड़ कर वापस अपने गांव लौटना पड़ा.