नई दिल्लीःद्वारका स्थित नंगली डेयरी में सीवर लाइन पड़ने का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों के अनुसार, सीवर लाइन का काम होने से इलाके में गंदे पानी की निकासी सही ढंग से हो पाएगी. बता दें कि इस इलाके में गंदे पानी की निकासी से लोग परेशान रहते हैं.
नंगली डेयरी में बन रही सीवर लाइन गलियों में बहता था नालियों का पानी
इलाके में अकसर नालियों का पानी गलियों में बहता हुआ दिखाई देता था. जिसका मुख्य कारण नालियों का खुला होना और नालियों में कूड़ा जमा होना है. लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले वह लोग सीवर लाइन की राह देख रहे थे.
लेकिन चुनाव के चलते काम में देरी हो रही थी. अब चुनाव खत्म होते ही प्रशासन ने उन्हें सीवर लाइन का तोहफा दिया है. और गंदे पानी के निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाया है.