नई दिल्ली/हैदराबाद:हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला हवाई यात्री को पकड़ा है. महिला यात्री के पास से 503 ग्राम सोने का आभूषण बरामद किया गया है. महिला यात्री सोने को दुबई से तस्करी कर हैदराबाद ला रही थी.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम के प्रवक्ता के अनुसार, हैदराबाद कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने सोने की तस्करी की सूचना के आधार पर महिला हवाई यात्री को विस्तृत जांच के लिए रोका. महिला फ्लाइट नम्बर EK-526 से दुबई से हैदराबाद पहुंची थी. महिला की व्यक्तिगत तलाशी में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के 3 मोटे चेन बरामद किए गए, जिसे महिला अपने अपर गारमेंट में छुपा कर हैदराबाद पहुंची थी. बरामद सोने के आभूषणों का कुल वजन 500 ग्राम है, जिसकी कीमत 25 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है.
इस मामले में कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि महिला हवाई यात्री को तस्करी के आरोप हिरासत में लेकर कस्टम की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण
455 किलो पटाखा बरामद, 2 गिरफ्तार
वहीं, बाहरी जिला के निहाल विहार थाने की पुलिस ने 455 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, अमित और ऋषि के रूप में हुई है. ये यूपी के फिरोजाबाद और दिल्ली के शिवराम पार्क के रहने वाले हैं.
डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से लगे प्रतिबंध को देखते हुए पुलिस अवैध पटाखे बेचने वालों पर पैनी निगाह रखते हुए हैं. इसी कड़ी में निहाल विहार थाने के बीट कॉन्स्टेबल राकेश, अपने बीट एरिया में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ कर रहे थे. इस दौरान शाम 5 बजे जब वो निहाल विहार के गंदा नाला के पास पहुंचे तो उनकी नजर एक संदिग्ध शख्स पर पड़ी, जो सिर पर बड़ा सा बैग लेकर आ रहा था. जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी तो वो भागने की कोशिश करने लगा, लेकित अलर्ट पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसकी पहचान, अमित के रूप में हुई.
पूछताछ में वो बैग के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए. पटाखों के लाइसेंस की मांग पर वो उससे संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं दे पाया. उसने बताया कि शिवराम पार्क से उसने उन पटाखों को खरीदा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शिवराम पार्क में छापा मार कर कुल 455 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद कर पटाखा बेचने वाले ऋषि नाम के आरोपी को हिरासत में ले लिया.इस मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप