नई दिल्ली:बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई में दफ्तर को तोड़ने को लेकर दिल्ली में कुछ महिलाओं ने महराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उत्तम नगर के शिव विहार इलाके में महिलाओं ने इकट्ठा होकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे समेत संजय राउत, आदित्य ठाकरे का पुतला फूंका.
कंगना रनौत के मुंबई में दफ्तर को तोड़ा
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ मामले का असर दिल्ली में दिखने लगा है. उत्तम नगर के शिव विहार इलाके में महिलाओं ने इकट्ठा होकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका. इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. इस प्रदर्शन में कुछ कॉलेज की छात्राएं भी शामिल थी.
'माफी नहीं मांगी तो ये विरोध प्रदर्शन आगे होगा'
महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार तानाशाही कर रही है. वो सही नहीं है और किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि और वो भी एक राज्य के सीएम का ये रवैया उनके पद की गरिमा को धूमिल करता है. इसलिए हम उसे संपूर्ण महिला जाति का अपमान मानते है. उसी के फलस्वरूप हम ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि ऐसा नहीं है ये सिर्फ आज का विरोध प्रदर्शन है. जल्द ही उन्होंने माफी नहीं मांगी तो ये विरोध प्रदर्शन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में होगा. दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी प्रदर्शन की शुरुआत तो हो चुकी है. अब इसमें तेजी भी आएगी और महिलाओं को महाराष्ट्र के सीएम और उनकी पार्टी के खिलाफ एकजुट करने के लिए आह्वान किया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर कंगना रनौत की किसी बात से किसी को कोई परेशानी है, तो हमारे देश में कानून है, अदालतें हैं. वहां शिकायतें हो सकती थी. इस तरह से किसी के खिलाफ एक राज्य के सीएम और उनकी पार्टी का खड़ा होना. यहां तक कि कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ मचाना बिल्कुल गलत है. ऐसा करना संपूर्ण महिला जाति का अपमान है.