दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, प्रदूषण मुक्त स्टॉल का किया गया उद्घाटन - एसडीएम चाणक्यपुरी गीता ग्रोवर

लॉकडाउन के बाद कोरोना काल चल रहा है. परिवारों में आर्थिक परेशानियां आने लगी हैं, जिसके चलते घर की गृहणी भी आत्मनिर्भर बनने लगी है. नेशनल अर्बन लिवेलिहूदस मिशन (NULM) के सहयोग से साउथ वेस्ट डिस्टिक द्वारका विगास शॉपिग मॉल में NULM की सीओओ और एसडीएम गीता ग्रोवर ने महिलाओं के प्रदूषण मुक्त स्टॉल का उद्घाटन किया.

Pollution free stall
प्रदूषण मुक्त स्टॉल

By

Published : Nov 14, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आत्मनिर्भर बनी महिलाओं की मदद के लिए द्वारका विगास शॉपिग मॉल में साउथ वेस्ट जिला प्रशासन सामने आया है, ताकि दीपावली के मौके पर हाथों से बना प्रदूषण मुक्त सामान बिक सके. NULM की सीओओ, एसडीएम चाणक्यपुरी गीता ग्रोवर ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में परिवार के अन्दर आर्थिक परेशानी सामने आई है.

प्रदूषण मुक्त स्टॉल

सरकार की योजना NULM की मद्द से महिला सुवम सहायता ग्रुप में महिलाओं ने लोन लेकर अपने अन्दर का हुन्नर दिखाकर मार्किट में मास्क वाले पुरुषों के गमछे, महिलाओं का मास्क वाला डुपट्टा, लड़कियों का मास्क वाले स्कॉर्फ को कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त बनाए हैं, जो कि लोगों को बहुत पंसद आया है. सरकार इन आत्मनिर्भर बनीं महिलाओं की मदद करने आगे आई है. दिल्ली के सभी जिलों में शॉपिग माल और दिल्ली हाट में स्टॉल लगाए गए हैं.

कोरोना काल में महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना जरूरी

साउथ वेस्ट जिला SDM हेड क्वार्टर अरुण कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि द्वारका विगास शॉपिग मॉल में कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनी महिला सुवम सहायता ग्रुप को जिला प्रशासन ने जगह दिलाई गई है. दीपावली के मौके पर सरकार की योजना NULM की मदद से लोन लेकर अपना खुद का कार्य खोलकर प्रदूषण मुक्त स्टॉल लगाया है.

आत्मनिर्भर बनीं शोभा रानी, कविता कुमार, ऊषा रावत ने भी बताया की कोरोना काल मे नौकरी छूट गई है. दीपावली के मौके पर सरकार की योजना NULM से लोन लेकर अपने हाथों के हुन्नर को लोगों के बीच मार्केट में लेकर आए हैं, जो भी सामान की बिक्री होगी उससे घर का खर्च भी चलेगा और सरकार का लोन भी धीरे-धीरे उतर जाएगा. हर महिला को आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है. आज उनके स्टॉल पर प्रदूषण मुक्त सामान उपलब्ध है निशांत, नवीन कोटिया सहित आला अधिकारी मौजूद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details