नई दिल्ली : बीएसएफ (BSF) के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा के साथ सहयोग की भावना का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ा (Labor Pain) से तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचाया. दिल्ली से BSF के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 6 जुलाई को 8वीं वाहिनी की सीमा चौकी महेंद्रा के चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि पीपुल बेरिया गांव की एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है.
महिला के घर में कोई अन्य पुरुष सदस्य भी उपस्थित नहीं है, जिसके उपरांत सीमा चौकी प्रभारी ने बिना देरी किए BSF के वाहन को नर्सिंग सहायक तथा महिला प्रहरी के साथ उस महिला के घर भेजा. वहां से गर्भवती महिला को उसकी मां और एक अन्य महिला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक जांच की और उसके बाद उसे भर्ती कर लिया.