नई दिल्ली: द्वारका के एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरकर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान कल्पना यादव के रूप में हुई है. वह सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. उसकी बेटी ने अपनी मां की मौत के लिए अपने पिता, दादा, दादी और अपनी बुआ को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया है. महिला के पति पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कल्पना अपने पति और दो बेटियों के साथ सेक्टर छह स्थित अपार्टमेंट में रहती थी. उनकी बेटी ने पुलिस से की गई शिकायत में अपने पिता पर आरोप लगाया है कि वे अक्सर तलाक की धमकी देते हुए मां से झगड़ा करते थे. शराब पीकर मारपीट करते थे. बेटी ने पिता व अन्य परिजनों पर यह भी आरोप लगाया है कि मां को बार बार यह कहकर ताना दिया जाता था कि उन्होंने बेटे को जन्म नहीं दिया है.