नई दिल्ली:राजधानी केछावला थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने चार माह से छुट्टी न मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. उसने बताया कि उसके थाने का चिट्ठा मुंशी उसे लगातार परेशान कर रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह छावला थाने में ही आत्महत्या कर लेगी. कंट्रोल रूम में यह सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. साथ ही मामले की सूचना तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला हेड कॉन्स्टेबल छावला थाने में तैनात है. उसने मंगलवार सुबह करीब 8.35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, जिसमें उसने बताया कि उसके थाने के चिट्ठा मुंशी ने पिछले चार माह से उसकी 12 घंटे की ड्यूटी लगा रखी है. इतना ही नहीं, इस दौरान उसे एक भी छुट्टी नहीं दी गई है. वह चिट्ठा मुंशी से अपनी छुट्टी के लिए कई बार बात कर चुकी है, लेकिन बावजूद इसके, उसे छुट्टी नहीं दी जा रही है.