दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घर में घुसा सांप तो महिला ने बुला ली पुलिस, पुलिस कर्मियों ने किया सांप का रेस्क्यू

दिल्ली के गोपालपुर में शनिवार को एक घर में सांप घुस गया. सांप को देखकर घर में मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को फोन कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सांप रेस्क्यू करने वाले सेंटर पर भी कॉल किया, मगर वहां से कोई नहीं आया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप को वहां से निकाला और उसे फिर जंगल में छोड़ दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 4:57 PM IST

सांप को रेस्क्यू करते पुलिसकर्मी

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम पर लोग सिर्फ घटना, दुर्घटना और वारदात को लेकर ही सूचना नहीं देते. बल्कि घर में यदि सांप घुस जाए तो लोग मदद मांगने के लिए भी पीसीआर को कॉल करके बुलाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके के गोपालपुर में सामने आया, जिसमें एक महिला के घर में सांप घुस गया. सांप को देखते ही सब घरवाले बाहर निकल गए. जब उनलोगों को कुछ समझ में नहीं आया तो महिला ने तुरंत पीसीआर को कॉल करके मदद मांगी.

डीसीपी आनन्द मिश्रा ने बताया की मौके पर सहायक सब इंस्पेक्टर सुबोध और गोपाल प्रसाद मौके पर पहुंचे. महिला ने उन्हें बतया कि उसके बेडरूम में सांप घुसा हुआ है. उसने सांप को निकालने वाले सर्विस कंट्रोल रूम को भी कॉल किया था, लेकिन वहां से कोई नहीं आया. फिर उसने पीसीआर को कॉल करके मदद मांगी है.

इसे भी पढ़ें:Fraud in Delhi: स्पेशल स्टाफ टीम ने कुख्यात बदमाश को पकड़ा, लोगों को ऐसे लगाता था चूना

पीसीआर की टीम ने लोगों की भीड़ को वहां से अलग किया. फिर एक लकड़ी और बोरी के सहारे सांप को वहां से निकाला और उसे फिर जंगल में छोड़ दिया. पीसीआर की टीम के द्वारा जहरीला सांप को निकाल कर जंगल में छोड़े जाने के बाद घर वालों ने और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा भी की, क्योंकि काफी देर तक कॉल करने के बाद भी सांप रेस्क्यू करने वाले सेंटर से कोई नहीं पहुंचा था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Trilokpuri Murder: मॉर्निंग वॉक कर रहे दो भाइयों पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने किया हमला, छोटे भाई की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details