नई दिल्ली:पिछले कुछ समय से सामने आ रही आपराधिक वारदातों में ये पाया गया है कि ज्यादातर क्राइम जल्दी पैसा कमाने की लालच में किए जाते हैं और अब इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल होने लगी हैं.
इनमें से ज्यादातर महिलाएं शराब तस्करी करती हुईं पाई जाती हैं, क्योंकि ये उनके लिए घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है. इसी आरोप में छावला थाने की पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और इसके पास से 125 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
प्लास्टिक बैग में भरकर ले जा रही थी शराब
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में कॉन्स्टेबल मुकुल पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान कॉन्स्टेबल ने एक महिला को संदिग्ध गतिविधि करते पाया जो अपने साथ एक प्लास्टिक का बैग लेकर जा रही थी.