नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटर नेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi Inter National Airport) पर 24 घंटों के अंदर कस्टम की टीम ने सोना तस्करी के 4 अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तस्करी कर लाये गए सोने के बिस्किट/बार के रूप में कुल तीन किलो 686 ग्राम सोना और 1300 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है.
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह सोना सात अलग-अलग यात्रियों के पास से बरामद किया गया है. इन तस्करों में से छह उज़्बेक के नागरिक हैं. जो ताशकंद से दुबई के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे. जबकि सातवां तस्कर एक भारतीय नागरिक था. वह भी दुबई से दिल्ली पहुंचा था. इन सभी को कस्टम की टीम ने ग्रीन चैनल को पार करते हुए पकड़ा था. उनके सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके द्वारा छुपाकर रखे हुए सोना की बरामदगी की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कस्टम ने जब्त की 1.5 करोड़ की सिगरेट