दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर 24 घंटे में पकड़े गए सात सोना तस्कर, छह उज्बेकी नागरिक शामिल - आईजीआई एयरपोर्ट से सात गोल्ड तस्कर गिरफ्तार

24 घंटों के अंदर कस्टम की टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटर नेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi Inter National Airport) पर सोना तस्करी के चार अलग-अलग मामलों का खुलासा किया करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Seven gold smugglers arrested
Seven gold smugglers arrested

By

Published : Mar 1, 2022, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटर नेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi Inter National Airport) पर 24 घंटों के अंदर कस्टम की टीम ने सोना तस्करी के 4 अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तस्करी कर लाये गए सोने के बिस्किट/बार के रूप में कुल तीन किलो 686 ग्राम सोना और 1300 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है.

कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यह सोना सात अलग-अलग यात्रियों के पास से बरामद किया गया है. इन तस्करों में से छह उज़्बेक के नागरिक हैं. जो ताशकंद से दुबई के रास्ते दिल्ली पहुंचे थे. जबकि सातवां तस्कर एक भारतीय नागरिक था. वह भी दुबई से दिल्ली पहुंचा था. इन सभी को कस्टम की टीम ने ग्रीन चैनल को पार करते हुए पकड़ा था. उनके सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके द्वारा छुपाकर रखे हुए सोना की बरामदगी की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कस्टम ने जब्त की 1.5 करोड़ की सिगरेट

पकड़े गए तस्करों में से दो महिला ने अपनी ऊंची एड़ी के जूते में सोने के बिस्किट छुपाए हुए थे. ग्रीन चैनल पार कर टर्मिनल से निकलते हुए पकड़े गए एक शख्स की तलाशी के दौरान उसके अंडर गारमेंट में से सोने पेस्ट से भरे प्लास्टिक सील पैकेट मिले. इन दोनों मामलों में कुल 1,300 ग्राम शुद्ध सोना मिला. जब्ती अभियान जारी है. सामूहिक रूप से जब्त किया गया सोना लगभग 5 किलोग्राम वजन का है. जिसकी कीमत लगभग 2.3 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

सभी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इनसे और इनके अन्य खरीदारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर आगे की कारवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details