नई दिल्ली: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब, जरूरतमंद और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों पर पड़ा है. इन लोगों को यहां तक की एक वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रहा है. लेकिन ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार की तरफ से फ्री में राशन और खाना मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के नजफगढ़ के सरकारी स्कूलों में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के जरिए जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा है.
कैलाश गहलोत के जरिए लगातार जरूरतमंदों को बांटा जा रहा खाना हर संभव मदद पहुंचाना मकसद
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के बाद से ही लगातार भोजन वितरण कर हर संभव मदद जरूरतमंद लोगों के लिए कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोई भूखा न सोए इसे लेकर दिल्ली सरकार हर संभव मदद कर रही है. वहीं कई आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी दिल्ली सरकार के साथ-साथ लोगों की मदद कर रहे हैं.
AAP कार्यकर्ता कर रहे मदद
इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी, समाजसेवी दिनेश ऋषि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रवीण सोलंकी और दिनेश ऋषि अपने साथियों राजीव जैन, साहिल, गौरव वशिष्ठ, संजय वशिष्ठ, टार्जन, कर्ण के साथ रोजाना स्कूल में भोजन वितरण करने में प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाओं (NGO) की सहायता कर रहे हैं.