दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी के जीते पार्षदों ने कहा- जो कमी रह गई उसे करेंगे पूरा

दिल्ली में एमसीडी चुनाव हारने के बाद द्वारका ए और द्वारका बी से जीतने वाले बीजेपी पार्षदों ने काम करने का भरोसा दिया है. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो अपने इस कार्यकाल में और बेहतर तरीके से जनता के काम और क्षेत्र के विकास के कामों पर ध्यान देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 8:57 PM IST

बीजेपी के जीते पार्षदों ने कहा जो कमी रह गयी उसे करेंगे पूरा

नई दिल्ली:दिल्ली एमसीडी के चुनाव में 15 साल तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी को इस बार आम आदमी पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, एमसीडी के 100 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी अपना कब्जा जरूर जमाया है, लेकिन इस बार जनादेश उनके खिलाफ आया. बीजेपी के जीते पार्षद अपनी जीत और पार्टी को इतनी सीट मिलने पर जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो अपने इस कार्यकाल में और बेहतर तरीके से जनता के काम और क्षेत्र के विकास के कामों पर ध्यान देंगे.

द्वारका इलाके में बीजेपी से जीते पार्षदों से जब उनकी जीत और पार्टी की एमसीडी में हुई हार पर जब प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि द्वारका ए और बी वार्ड में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. लोगों ने पार्टी के पक्ष में मतदान किया. जिसके लिए वो क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हैं.

द्वारका के काउंसलर रामनिवास गहलोत ने कहा कि जिस तरीके से सांसद प्रवेश वर्मा ने और पूरी पार्टी ने भरोसा करके हमें यह टिकट दिया उस भरोसे पर हम खरे उतरे हैं. यहां की जनता ने इस क्षेत्र में हमें पूरे समर्थन के साथ विजय बनाया है. इसीलिए अब हमारी बारी है कि हम भी अब उनके लिए काम करें. वैसे तो हमारी पार्टी हमेशा है जनता के साथ, जनता के लिए काम करती रहती है. लेकिन जो भी कमियां रह गई हैं उन कमियों को पूरा करते हुए हम अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे और द्वारका ए वार्ड को ढाई सौ वार्डों में से सबसे सुंदर वार्ड बनाकर दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें:AAP ने BJP पर लगाया पार्षदों के खरीद-फरोख्त का इल्जाम, BJP ने AAP से मांगा सबूत

वहीं, दूसरी तरफ द्वारका बी से जीत हासिल करने वाली बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने कहा कि जनता ने हमेशा ही हमारा साथ दिया है और उम्मीद है कि आगे भी देती रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर मुझे टिकट दिया तो जनता ने उस पर जीत की मोहर लगाई है. अब हमारा फर्ज है कि जनता ने जो भरोसा दिखाया है, उस पर पूर्ण रूप से खरा उतर कर काम करने का है.

दोनों पार्षदों ने जीत पर अपनी पार्टी और पूरे क्षेत्र की जनता को धन्यवाद किया और क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details