दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, जानिए क्या है मामला - contract killing

दिल्ली की एक महिला ने 60 हजार की सुपारी देकर अपने पति की हत्या (Contract Killing) करा दी. महिला का पति आए दिन शराब पीकर उसको पीटता था. इससे दोनों के संबंध बिगड़ने शुरू हुए तो महिला की दोस्ती एक युवक से हो गई. उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या (Husband Murder) करने की योजना बना दी. हत्या के मामले में बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने वांटेड चल रहे 20 हजार के इनामी अंग्रेज चौधरी उर्फ पुजारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

Wife gave contract for killing his husband in delhi
गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:36 AM IST

नई दिल्ली :जब पत्नी की पिटाई करने लगा पति और गाहे-बगाहे शराब पीकर आने लगा तो पत्नी प्रिया का अपने पति से मोहभंग होने लगा. उसकी दोस्ती प्रमोद नाम के एक युवक से होती चली गई. उसके साथ उसकी दोस्ती और बढ़ती गई और फिर दोनों के रिलेशन भी गहरे हो गए. प्रिया को फिर अपना पति अखरने करने लगा और उसने अपने चचेरे भाई शिवम के साथ मिलकर पति की हत्या (Husband Murder) करने की योजना बना दी.


डीसीपी क्राइम ब्रांच ने 7 और 8 फरवरी के दरम्यानी रात हुई हत्या के मामले में बुधवार को हुई मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया, एएसआई प्रमोद, हेड कांबल वीरेंद्र और कॉन्स्टेबल गुरविंदर आदि की टीम ने वांटेड चल रहे 20 हजार के इनामी अंग्रेज चौधरी उर्फ पुजारी सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या
ये भी पढ़ें- किरायेदार को दिल दे बैठी पत्नी, पति बना रोड़ा तो आशिक के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

प्रिया के चचेरे भाई शिवम ने फिर अपने दोस्त अंग्रेज से संपर्क किया और 60 हजार में तय हुआ. वह रकम उसे दे दिया गया. बाद में यह कहा गया कि हत्या के बाद बाराबंकी की जमीन उसे दे दी जाएगी. फिर इन्होंने प्लानिंग के तहत प्रिया के पति की फरवरी महीने में हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें- Delhi Murder: 4 साल पहले बहन से छेड़छाड़ करने वाले की हत्या, अब लव मैरिज करने पर पति को उतारा मौत के घाट


मास्टरमाइंड अंग्रेज फरार हो गया बाकी आरोपी पकड़े गए, लेकिन अंग्रेज की तलाश पटेल नगर पुलिस कई महीनों से कर रही थी. जिसे आज सराय काले खां बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.


ये भी पढ़ें- शाहबाद डेरी: युवक को घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर चाकू से गोदकर की हत्या

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details