नई दिल्ली:द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टूरिस्ट बनकर मध्य प्रदेश से हथियार की खेप लेकर दिल्ली आता था. वो यहां नंदू गैंग सहित दूसरे गैंगस्टर्स को अच्छी कीमत पर हथियार सप्लाई करता था.
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर का नाम हरीश है. जो दिल्ली का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने सात अच्छी क्वालिटी की पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस बरामद किए हैं.
ऐसे मिली कामयाबी
पुलिस के अनुसार इस हथियार सप्लायर के बारे में स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी. जोगिंदर सिंह जून की देख रेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की. पुलिस टीम ने जाफरपुर कला इलाके में ट्रैप लगाया और हथियार तस्कर को पकड़ने में कामयाबी पाई.