दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका अंडरपास: कई महीनों से भरा है गंदा पानी, बढ़ी वाहन चालकों की परेशानी - मुंडका में जलभराव

दिल्ली के कई इलाको में लोगों को कीचड़ और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी तरफ मुंडका अंडरपास पर पिछले कई महीनों से कीचड़ और जलभराव की समस्या सामने आ रही है. जिसके कारण वहां दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना अधिक रहती है.

Waterlogging problem in Mundka underpass of Delhi
मुंडका अंडरपास

By

Published : Feb 10, 2021, 3:30 AM IST

नई दिल्ली:मुंडका अंडरपास पर पिछले कई महीनों से कीचड़ और जलभराव की समस्या सामने आ रही है. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी अंडरपास से निकलने वाले वाहन चालको को होती है. लेकिन संबंधित विभाग की तरफ से इस समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

मुंडका अंडरपास में कई महीनों से भरा है गंदा पानी

बना रहता है दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा

अंडरपास के भीतर तक केवल पानी और कीचड़ ही दिखाई दे रहा है, जिस वजह से दुर्घटना का सबसे अधिक खतरा दो पहिया वाहन चालकों के लिए होता है. क्योंकि ब्रेक लगाते समय कीचड़ पर टायर स्लिप हो जाता है और ऐसे में उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना अधिक रहती है.

कई बार बाइक सवार हो चुके हैं चोटिल

इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी ने बताया कि अंडर पास का यह रास्ता नांगलोई और टिकरी बॉर्डर की तरफ जाता है. यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. इतना ही नही अंडर पास में गिरने के कारण कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-मुंडका: जर्जर सड़क पर दौड़ रही गाड़ियां, धूल-मिट्टी से परेशान मुसाफिर

आखिर कब संबंधित विभाग देगी समस्या पर ध्यान?

ऐसे में यह जरूरी है कि संबंधित विभाग द्वारा अंडर पास में होने वाले जलभराव और कीचड़ की समस्या पर संज्ञान लेते हुए इस समस्या को दूर किया जाए. ताकि वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details