नई दिल्ली:हर साल दिल्ली में लोग मानसून में सड़क पर जलभराव के कारण परेशान रहते हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली के द्वारका सेक्टर-1 बस डिपो के सर्विस लेन में देखा गया. जो इस वक्त पानी में डूबी हुई है. बता दें कि इस सर्विस लेन की जर्जर हालत तो काफी समय से बनी हुई थी. लेकिन राजधानी दिल्ली में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण अब यहां पर पानी भरना भी शुरू हो गया है.
2 दिन की बारिश के बाद यह हाल
इस सर्विस लेन का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं, जिन्हें पानी भरने की वजह से अब कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह हालत तो दो दिन की हुई बारिश के कारण है. लेकिन जब मूसलाधार बारिश होगी तो यह सर्विस लेन एक तालाब में तब्दील हो जाती है.