नई दिल्ली:बरसात के दिनों में साफ-सुथरी और अच्छी सड़कों पर भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कों का तालाब में तब्दील होना आम बात है. ऐसा ही हाल दिल्ली के द्वारका सेक्टर-2 की सर्विस लेन का हुआ. जो पूरी तरह बारिश के पानी में डूबा हुआ है.
द्वारका: पाइप लाइन के लिए खोदा गया सर्विस लेन, अब बन रहा लोगों के लिए मुसीबत - द्वारका सेक्टर-2 सर्विस लेन
दिल्ली में मानसून आना यानी सड़कों पर जलभराव होना है. बारिश के बाद दिल्ली की सड़कें तालाब जैसी दिखती है. कुछ ऐसी ही हालत दिल्ली के द्वारका सेक्टर-2 की सर्विस लेन का है. जहां पाइप लाइन डालने के काम के लिए गड्ढे बनाए गए, जिसमें अब बारिश का पानी भर रहा है. ऐसे में ये गड्ढे सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं.
पाइप लाइन के लिए खोदी सड़क
गौरतलब है कि यह सर्विस लेन पाइप लाइन डालने के लिए खोदा गया था, लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद इसे दोबारा से पहले जैसा नहीं बनाया गया. जिसके कारण इस सर्विस लेन पर कई छोटे-बड़े गड्ढे हो गए थे और उन्हीं गड्ढों के कारण यहां कई बार छोटे-मोटे एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.
कीचड़ से फिसलने का खतरा
बारिश के मौसम में छोटे-बड़े गड्ढों में पानी भरने के बाद यह और भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. क्योंकि यहां अब बारिश के पानी में हो रहे कीचड़ से फिसलने का भी खतरा बना रहता है. स्थानीय निवासी राजू ने भी यही बताया कि यहां दो-तीन दिन पहले भी एक्सीडेंट हो चुका है और अब बारिश का पानी लगने से यह एक्सीडेंट की संभावना और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में उन्होंने संबंधित प्रशासन से इस बात की गुहार लगाई है कि वह लोग इस सर्विस लेन को जल्द से जल्द संज्ञान में ले और इसको दुरुस्त करें, ताकि आने वाले समय में दोबारा इस पर कोई दुर्घटना ना हो सके.