नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है. इसी बीच नजफगढ़ की सूरखपुर रोड से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं महज हल्की बूंदाबांदी के कारण सड़क पर जलभराव हो गया है. और सड़क तलाब जैसी नजर आ रही है. कई बार निवासियों ने निगम पार्षद और विधायक से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई सामाधान नहीं निकला.
सूरखपुर रोड के रहने वाले लोगों का कहना है कि जरा सी बारिश में नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं. दुकानों और घरों में बुरी तरह से पानी भर जाता है. जिसकी वजह से यहां कीचड़ और बदबू से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
कई बार लोग नाले में गिरे