नई दिल्लीः गोयला डेयरी स्थित पार्क में बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. बता दें कि पहले यहां शाम के समय काफी संख्या में लोग दिखाई देते थे, लेकिन जलभराव के कारण कोई नहीं आ रहा है. पार्क का ज्यादातर हिस्सा पानी में डूबा हुआ है.
गोयला डेयरी स्थित पार्क में जलभराव की समस्या, लोग परेशान - Water filled in the park
दिल्ली में बारिश के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ गईं हैं. वहीं सड़कों और पार्कों में भी जलभराव की स्थिति है. गोयला डेयरी स्थित पार्क में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिस वजह से लोग निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
![गोयला डेयरी स्थित पार्क में जलभराव की समस्या, लोग परेशान water logging at goyala dairy park local people upset](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8147996-thumbnail-3x2-am.jpg)
दिल्ली जलभराव
गोयला डेयरी स्थित पार्क में जलभराव
जहां बैठने के लिए बनी जगह पर भी पानी जमा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ वॉक करने के लिए बने रास्ते पर भी काफी जलभराव हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है, जो सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं.
लोगों ने कहा कि अगर निगम सही से काम किया होता, तो आज यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. थोड़ी सी बारिश के बाद पार्क की यह दशा हो गई है. इस बात का अंदाजा खुद लगा सकते हैं कि मूसलाधार बारिश में पार्क की और कितनी दुर्दशा हो सकती है.