दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder in Delhi: भांजी को शराबी पति से बचाना मौसा को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला - Deendayal Upadhyay Hospital

दिल्ली में अपनी तरह का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के मौसा को उसके शराबी पति से बचाना भारी पड़ गया. दरअसल आरोपी ने अपनी भांजी को बचाने के लिए उसके पति के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

warts murdered niece husband in delhi
warts murdered niece husband in delhi

By

Published : May 23, 2023, 2:00 PM IST

नई दिल्ली:शराब के कारण न जाने कितनी ही जिंदगियां रोज तबाह होती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया दिल्ली में जहां पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने आया शख्स, खामखा हत्यारा बन बैठा. मामला द्वारका जिला के सेक्टर 23 थाना इलाके का है, जिसमें महिला के रिश्तेदार ने उसे शराबी पति से बचाने के लिए उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

दरअसल शराब पीने का आदी मुकेश अक्सर अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. इसके बारे में वह लगातार मायके वालों को यह बात बताया करती थी, लेकिन मायके वालों ने सोचा कि उनका दामाद कुछ समय बाद सुधर जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. इस बीच 19 मई को जब प्रियंका के मौसा राजकुमार उसके घर धूल सिरस गांव पहुंचे, तो प्रियंका ने उन्हें पति द्वारा शराब पीकर यातनाएं दिए जाने की बात बताई. इसपर प्रियंका के मौसा को अपने साथ घर ले गए.

यह भी पढ़ें-Cab Driver Murdered: जाफराबाद में कैब चालक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद

वहीं जब मुकेश को इस बारे में पता चला तो वह उसे लाने के लिए राजकुमार के घर पहुंच गया. उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी को वापस चलने के लिए कहा, जिसपर प्रियंका के मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद राजकुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और मुकेश को वहां से भगाने के लिए उसपर डंडे से वार कर दिया. घटना में मुकेश के सिर पर चोट आई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने बाद में उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-बेटे की चाहत में दे दी 3 साल के बच्चे की बलि! पुलिस ने कब्र से शव निकालकर कराया पोस्टमार्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details