नई दिल्ली :दिल्ली में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक में 64 मामलों में शामिल मेवात स्थित गिरोह के एक वांटेड सदस्य को गिरफ्तार किया है. 43 साल का वांटेड बदमाश नदीम उर्फ कालू पांच मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है . यह महाराष्ट्र और कर्नाटक के 6 एटीएम ब्रेकिंग के मामले में वांटेड भी था. जो दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में दर्ज हैं .इसकी तलाश काफी समय से दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र की पुलिस टीम कर रही थी इसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
43 साल के आरोपी जो मर्डर, डकैती, लूट, आर्म्स रॉबरी, स्नेचिंग जैसे 64 मामलों में शामिल और पांच मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित वांटेड बदमाश नदीम उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है .यह मेवाती गैंग का एक्टिव मेंबर है यह दिल्ली के सीलमपुर, मुबारकपुर, मुखर्जी नगर, मंगोलपुरी, मोती नगर, केशव पुरम, कोतवाली, हर्ष विहार, बवाना, नांगलोई, गोकुलपुरी, ज़ी टीवी एंक्लेव, मानसरोवर पार्क, तिमारपुर, सीमापुरी, वेलकम, सराय रोहिल्ला, राजौरी गार्डन, तिलक मार्ग, शाहदरा, दिलशाद गार्डन, गुलाबी बाग, गीता कॉलोनी, विवेक विहार, नंद नगरी, तिमारपुर, करोल बाग और सोनिया विहार के अलावा महाराष्ट्र के पुणे में और ठाणे के अलावा कर्नाटका में कई वारदातों में शामिल था.