दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Accused In 64 Cases Arrested: दिल्ली में कुख्यात मेवात चोर गिरोह का वांछित सदस्य गिरफ्तार, 64 मामलों का है आरोपी - 64 मामलों में शामिल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक में 64 मामलों में शामिल मेवात स्थित गिरोह के एक वांटेड सदस्य गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंगस्टर पर हत्या, अपहरण, डकैती, जबरन वसूली, स्नेचिंग, पुलिस टीमों पर हमला, एटीएम तोड़ना, मकोका अधिनियम सहित 64 मामलों में शामिल था.

accused in 64 cases arrested
64 मामलों का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक में 64 मामलों में शामिल मेवात स्थित गिरोह के एक वांटेड सदस्य को गिरफ्तार किया है. 43 साल का वांटेड बदमाश नदीम उर्फ कालू पांच मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है . यह महाराष्ट्र और कर्नाटक के 6 एटीएम ब्रेकिंग के मामले में वांटेड भी था. जो दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में दर्ज हैं .इसकी तलाश काफी समय से दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र की पुलिस टीम कर रही थी इसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.

43 साल के आरोपी जो मर्डर, डकैती, लूट, आर्म्स रॉबरी, स्नेचिंग जैसे 64 मामलों में शामिल और पांच मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित वांटेड बदमाश नदीम उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है .यह मेवाती गैंग का एक्टिव मेंबर है यह दिल्ली के सीलमपुर, मुबारकपुर, मुखर्जी नगर, मंगोलपुरी, मोती नगर, केशव पुरम, कोतवाली, हर्ष विहार, बवाना, नांगलोई, गोकुलपुरी, ज़ी टीवी एंक्लेव, मानसरोवर पार्क, तिमारपुर, सीमापुरी, वेलकम, सराय रोहिल्ला, राजौरी गार्डन, तिलक मार्ग, शाहदरा, दिलशाद गार्डन, गुलाबी बाग, गीता कॉलोनी, विवेक विहार, नंद नगरी, तिमारपुर, करोल बाग और सोनिया विहार के अलावा महाराष्ट्र के पुणे में और ठाणे के अलावा कर्नाटका में कई वारदातों में शामिल था.

2010 में यह मकोका के मामले में 7 साल के लिए जेल में रहा. इसे डीसीपी आलोक कुमार की देखरेख में एसीपी साउथ रेंज अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर सिंह की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. एक इनफॉरमेशन मिलने पर सोनिया विहार इलाके में ट्रैप लगाकर स्पेशल सेल की टीम ने इसे धर दबोचा . अक्टूबर के इसी महीने में कर्नाटक और महाराष्ट्र में एटीएम तोड़कर 40 लख रुपए की रकम निकाली थी. यह पिछले 21 साल से क्राइम की दुनिया में इंवॉल्व है.दिल्ली के कोर्ट में चल रहे पेंडिंग मामले को यह अटेंड नहीं करता था . जिसकी वजह से यह पांच मामलों में भगोड़ा भी घोषित है इसी साल यह पुणे में गाड़ी चोरी में गिरफ्तार हुआ तो गलत नाम और पता बताया, जिसके वजह से बेल मिलने में कामयाबी मिल गई थी.

ये भी पढ़ें :नोएडा में एक दिन में सामने आए साइबर फ्रॉड के दो मामले, करीब 14 लाख से अधिक की हुई ठगी

ये भी पढ़ें :दिल्ली में दो दिनों से लापता मां-बेटी का शव तालाब से बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details