दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Wanted drug smuggler caught : इंटरस्टेट ड्रग तस्कर रैकेट का वांटेड मास्टरमाइंड अरेस्ट, स्पेशल सेल ने पकड़ा

Wanted drug smuggler caught: दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने पंजाब के भटिंडा से एक कुख्यात ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कावलदीप सिंह के रूप में हुई है. वांटेड तस्कर दिल्ली, यूपी, पंजाब, असम, मणिपुर के अलावा बिहार में अपना रैकेट चलाता था. इसकी तलाश पुलिस को चार बड़े मामलों में काफी दिनों से थी.

Wanted drug smuggler caught
ड्रग तस्करी के इंटरस्टेट रैकेट में वांटेड मास्टरमाइंड पकड़ाया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 5:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कीस्पेशल सेल की पुलिस टीम ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को पंजाब के भटिंडा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कावलदीप सिंह के रूप में हुई है. इसकी चार अलग-अलग मामलों में पुलिस को तलाश थी. इसमें 113 किलो ओपियम ड्रग्स दिल्ली और पंजाब में और 18 किलो हीरोइन असम में तस्करी की गई थी. इसका दिल्ली के अलावा पंजाब, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों में रैकेट फैला था.

पुलिस ने बताया कि तस्कर अपने कैरियर के जरिए मणिपुर से ओपियम ड्रग्स की खेप की सप्लाई अलग-अलग राज्यों में करता था. लगभग 8 सालों से इस धंधे में एक्टिव था और करोड़ों के ओपियम ड्रग्स और हीरोइन की सप्लाई अलग-अलग स्टेट में कर चुका है. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली है कि ड्रग तस्करी करने वाला यह गैंग गाड़ी के अंदर स्पेशल कैविटी बना करके उसके अंदर ड्रग्स की खेप को छुपाकर ऐसे रखता था, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगती थी .

स्पेशल सीपी हर गोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार, एसीपी सदर्न रेंज आलोक कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और अतर सिंह की टीम ने कवलदीप सिंह उर्फ छोटू सरदार को गिरफ्तार किया है. यह मूलतः असम के गुवाहाटी का रहने वाला है. इसकी तलाश दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस और असम पुलिस पिछले कई महीनों से थी.

आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए गुजरात के बड़ोदरा जिले में काफी समय से छिपा था, लेकिन टेक्निकल सर्विलांस की मदद से स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाकर भटिंडा जा पहुंची और इसको धर दबोचा. जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि यह डिस्टिक कोर्ट के पास एनडीपीएस एक्ट के मामले में दर्ज केस के सिलसिले में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस टीम ने आसपास ट्रैप लगाया और वहीं पर उसको घेर लिया.

पूछताछ में पता चला कि इसी साल फरवरी में इसका भाई रणवीर सिंह और उसका साथी 50 किलो ओपियम ड्रग्स के साथ पकड़े गये थे. इसके अलावा जुलाई में भी 56 किलो अफीम ड्रग्स कार से बरामद की गई थी और उस मामले में भी इसकी बारे में जानकारी मिली थी.

ये भी पढ़ें :नोएडा में चार दबंगों ने बाइक सवार को पीटा, मामूली विवाद को लेकर दिया घटना को अंजाम

ये भी पढ़ें : Swiss woman murder case: हत्या से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details