नई दिल्ली: दिल्ली कीस्पेशल सेल की पुलिस टीम ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को पंजाब के भटिंडा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कावलदीप सिंह के रूप में हुई है. इसकी चार अलग-अलग मामलों में पुलिस को तलाश थी. इसमें 113 किलो ओपियम ड्रग्स दिल्ली और पंजाब में और 18 किलो हीरोइन असम में तस्करी की गई थी. इसका दिल्ली के अलावा पंजाब, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों में रैकेट फैला था.
पुलिस ने बताया कि तस्कर अपने कैरियर के जरिए मणिपुर से ओपियम ड्रग्स की खेप की सप्लाई अलग-अलग राज्यों में करता था. लगभग 8 सालों से इस धंधे में एक्टिव था और करोड़ों के ओपियम ड्रग्स और हीरोइन की सप्लाई अलग-अलग स्टेट में कर चुका है. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली है कि ड्रग तस्करी करने वाला यह गैंग गाड़ी के अंदर स्पेशल कैविटी बना करके उसके अंदर ड्रग्स की खेप को छुपाकर ऐसे रखता था, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगती थी .
स्पेशल सीपी हर गोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार, एसीपी सदर्न रेंज आलोक कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और अतर सिंह की टीम ने कवलदीप सिंह उर्फ छोटू सरदार को गिरफ्तार किया है. यह मूलतः असम के गुवाहाटी का रहने वाला है. इसकी तलाश दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस और असम पुलिस पिछले कई महीनों से थी.