नई दिल्ली:छावला पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सुनील कुमार उर्फ टीनू छरैया के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रोशन पुरा इलाके के रहने वाला है.
फायरिंग की वारदात में शामिल वांटेड बदमाश लगा छावला पुलिस के हाथ, मामला हुआ दर्ज - छावला पुलिस वांटेड बदमाश
दिल्ली की छावला पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल एक वांटेड बदमाश को पकड़ा है. इसके कब्जे से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ट्रैप लगाकर बदमाश को दबोचा
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार छावला एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल प्रदीप और प्रीतम को पेट्रोलिंग के दौरान यह सूचना मिली कि कई मामलों में शामिल एक बदमाश अवैध हथियार के साथ आने वाला है. सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर बदमाश को धर दबोचा.
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
अलग-अलग थानों में दर्ज 3 मामले
जानकारी के अनुसार इस बदमाश पर उत्तम नगर, छावला और क्राइम ब्रांच में तीन मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से छावला थाने के एक मामले का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.