दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: फायरिंग-लूट के मामले में नामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार - द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ

द्वारका के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने सद्दाम गोरी गैंग के दो हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों में करण और पंकज उर्फ सतेंद्र शामिल हैं.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Jul 15, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने सद्दाम गोरी गैंग के दो हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार इनकी तलाश हाल के दिनों में ख्याला थाना इलाके में हुई लूट और उत्तम नगर में हुई फायरिंग के मामले में थी.

लूट के मामले में वांटेड क्रिमिनल हथियार सहित गिरफ्तार


पहले से चल रहे हैं कई मामले

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों में करण और पंकज उर्फ सतेंद्र शामिल हैं. इनके ऊपर पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट और चोरी आदि के मामले चल रहे हैं. पुलिस टीम ने उनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, कंट्री मेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और डैगर चाकू बरामद किया है.


इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को लगाया गया था. इस टीम ने इन बदमाशों के बारे में जानकारी इकट्ठा करके फिर ट्रैप लगाकर इनको पकड़ने में कामयाबी पाई. पूछताछ में पता चला कि पंकज राजौरी गार्डन, उत्तम नगर, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार के थाना के कई मामलों में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details