दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

12 अपराधों में शामिल और कोर्ट से भगोड़ा घोषित वांटेड आरोपी गिरफ्तार - रका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस

Delhi Wanted accused arrested: द्वारका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के 12 मामलों में शामिल वांटेड को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 3 साल पुराने मामले में द्वारका कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित था. कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

12 अपराधों में शामिल वांटेड आरोपी गिरफ्तार
12 अपराधों में शामिल वांटेड आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका से स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के 12 मामलों को अंजाम दे चुके वांटेड भगोड़े को द्वारका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान राहुल पांडे के रूप में हुई है. 3 साल पुराने इस मामले में द्वारका कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा भी घोषित किया था. जिसकी तलाश नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम काफी समय से कर रही थी.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इस भगोड़ा को पकड़ने के लिए जेल बेल सेल के टीम को लगाया गया था. इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कॉन्स्टेबल विशु सिंह की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस इनपुट की मदद से इसके बारे में पता लगाना शुरू किया था. इस छानबीन में जब पुलिस टीम को इसके बारे में जानकारी मिली तो इसे नजफगढ़ के पास नगली विहार इलाके में ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : शाहदरा से मोबाइल स्नैचिंग मामले में 2 गिरफ्तार, किशोरी से की थी लूट

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह कोर्ट की सजा से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. उसके ऊपर 3 साल पहले नजफगढ़ थाना में 379/411/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था. उस मामले में द्वारका कोर्ट ने साल 18 जुलाई 2020 को इसको भगोड़ा भी घोषित कर दिया था. जिसके बाद नजफगढ़ पुलिस लगातार इसकी तलाश में थी.

जेल बेल सेल की पुलिस टीम को पूछताछ से यह भी पता चला कि आरोपी जनकपुरी, नजफगढ़, डाबरी, द्वारका साउथ, बिंदापुर, रनहोला, मायापुरी और रेलवे थाना के 12 मामलों में शामिल रहा है. यह कभी चोरी कभी आटो लिफ्टिंग तो कभी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद इसे न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : रेकी कर वारदातों को अंजाम देने वाले 7 शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details