दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DDU Hospital: यहां इलाज मिलता है या मौत? अस्पताल में सफाईकर्मी लगाती है इंजेक्शन - डीडीयू हॉस्पिटल खबर

डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सफाई कर्मचारी मरीज को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करती नजर आ रही है.

डीडीयू अस्पताल

By

Published : Oct 17, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 5:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के अस्पतालों में जबरदस्त बदलाव के दावे करने वाली दिल्ली सरकार के बड़े अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला सफाईकर्मी मरीज को इंजेक्शन लगाने की कोशिश करती नजर आ रही है.

वायरल हुआ डीडीयू अस्पताल का वीडियो

वीडियो देखने के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात की है. सोशल मीडिया पर डीडीयू हॉस्पिटल (DDU Hospital) के इस वायरल वीडियो को देखिए. हाथ मे इंजेक्शन लिए ये कोई नर्स नहीं है, बल्कि वार्ड की सफाईकर्मी है. जैसे ही उसे पता चला कि सामने खड़ा शख्स वीडियो बना रहा है, तो वो रुक गई.

जांच के दिए आदेश

इस वीडियो के बारे में अस्पताल के एमडी का कहना है कि उन्होंने वीडियो देखा है, जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन को जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके लिए ऑन ड्यूटी दोषी नर्स को सस्पेंड किया जाएगा. हालांकि उनका कहना है कि मरीज की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने कारवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details